Two tunnels will be constructed on Solan-Shimla NH : सोलन-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट में आरिफ कंपनी द्वारा सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। यह सुरंग 667 मीटर लंबी होगी, जिसमें से 460 मीटर का काम पूरा हो चुका है।
सुरंग का बचा हुआ निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने संबंधित अधिकारियों को सोलन-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-Himachal: स्पीति जाने वाले पर्यटकों को देना होगा विकास शुल्क, इन वाहनों को मिलेगी छूट
शुंगल से काथला तक बन रही दूसरी सुरंग
डॉ. शांडिल ने सोलन जिले के कंडाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी समान सुरंग कैथलीघाट (शुंगल) से काथला तक बनाई; जा रही है। टनल की लंबाई 650 मीटर होगी, जिसमें से 561 मीटर वन-वे टनल का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को टनल का बचा हुआ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टनल कार्य में सुरक्षा एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश जारी किये।
कंडाघाट के प्रवेश द्वार पर बनेगा बाबा भलकू गेट
डॉ. शांडिल ने कहा कि एनएचएआई द्वारा कंडाघाट के प्रवेश द्वार पर बाबा भलकू गेट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाबा भलकू गेट के निर्माण के लिए नक्शा एवं प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)