नवादा में नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, 6 दोस्तों संग गए थे नहाने

0
60
pune-4-children-drown

karma-puja

नवादा : नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके में पंचाने नदी में शनिवार को डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। घटना थेन के इंटर विद्यालय डोहरा के समीप पंचाने नदी में हुई। मृतक किशोर में एक मसौढा गांव के मो. जाबिद हुसैन उर्फ मुन्ना का 17 वर्षीय पुत्र मिस्टर आलम व दूसरा सरोज प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार है।

मृतकों के आश्रितों को दिया जाएगा मुआवजा!

बताया गया कि दोनों मृतक अपने छह दोस्तों के साथ नदी में नहाने गये थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। साथ रहे दोस्तों के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग जुट गये। जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। हालांकि, ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को सीएचसी नारदीगंज पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें-मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए पहुंचे CM योगी व धामी, अमित शाह की अध्यक्षता में इन मुद्दों पर होगा मंथन

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पानी में डूबने से कई मौतें हो चुकी हैं। 28 सितंबर को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। 2 अक्टूबर को हिसुआ थाना क्षेत्र के गोंदर बिगहा के पास ढाढर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी। अब नारदीगंज के मसौड़ा गांव में दो किशोरों की मौत हो गयी है। नदियों में जेसीबी द्वारा अत्यधिक रेत खनन के कारण तालाब के आकार के गड्ढे बनने से ऐसी घटनाएं होती हैं। जनवरी 2022 से बालू उठाव बंद होने के बावजूद अवैध खनन बदस्तूर जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)