प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

बाल संप्रेषण गृहों में अंडा परोसने को लेकर सरकार में दो फाड़, गृह मंत्री बोले- नहीं चलेगा अंडे का फंडा

भोपाल: मध्य प्रदेश के बाल आश्रय और बाल संप्रेषण गृहों में अंडा और चिकन परोसने का मामला गर्मा गया है। महिला बाल विकास की ओर से अंडा व चिकन परोसने की सूचना राजपत्र में भी जारी कर दी गई है। वहीं राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने अंडे का फंडा न चलने की बात कही है। इस मामले में कांग्रेस ने भी तंज कसा है।

ये भी पढ़ें..Elon Musk ने नासा को दिए सुझाव, आर्टेमिस-1 मिशन के फेल...

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए राजपत्र में बाल आश्रय गृह और बाल संप्रेषण गृह के बच्चों की आदत के अनुसार अंडा और चिकन देने की भी बात कही गई है। इस बात के सामने आने पर राज्य में हलचल मच गई है। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने इस मामले में साफ करते हुए कहा कि मप्र में अंडे का फंडा नहीं चलेगा। इसे किसी भी हालत में चलने नहीं देंगे। ये जो विषय आया है इससे भ्रम की स्थिति है। ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं हैं और इसे लागू भी नहीं किया जाएगा।

बाल आश्रय व बाल संप्रेषण गृह में अंडा और चिकन दिए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से तंज कसा गया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, मुख्यमंत्री-गृह मंत्री आमने सामने है, अब किसका फंडा चलेगा। शिवराज सिंह चौहान के अधीन आने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 अगस्त को ही किशोरों को अंडा- चिकन देने का गजट नोटिफिकेशन किया जा चुका है। गृह मंत्री ऐसे किसी निर्णय से मना कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…