हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम में छिपाकर लाते थे विभिन्न ब्राण्डों की शराब

68

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में आज छह सितम्बर, मंगलवार को फतेहपुर के थाना क्षेत्र मलवां में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उनके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 365 पेटी (11,136 बोतल) अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये) डीसीएम ट्रक बरामद किया गया।

विगत काफी दिनाें से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों लगाया था। एसटीएफ को मिली सूचना के आधर पर 6 सितम्बर, मंगलवार को प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार, किशनचन्द्र, अजय कुमार यादव व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम को सूचना मिली कि हरियाणा प्रान्त से एक डीसीएम ट्रक में लदी हुयी अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..UP: चलती कार में BJP विधायक का हार्ट अटैक से निधन,…

मुखबिर की सूचना व निशानदेही के आधार पर सवा चार बजे उक्त वाहन को शौरा ओवर ब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र मलवां, जनपद फतेहपुर रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी से डीसीएम ट्रक का तिरपाल को हटवाकर देखा गया तो अन्दर सड़े हुए सेब की पेटियॉ के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लदे डीसीएम ट्रक व दो अभियुक्तों, हरियाणा के भिवानी चालक संदीप सिंह, सहचालक रणजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरोह के सरगना हरियाणा के रोहतक निवासी प्रदीप व सहयोगी ललित तेवतिया की तलाष जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रूपये), इम्पीरियल ब्ल्यू विस्की 350 पेटी, किंग गोल्ड विस्की 12 पेटी, ट्रू गोल्ड विस्की 03 पेटी, एक अदद डीसीएम नम्बर यूपी-15-डीटी-7530 (कूटरचित नम्बर) यूपी-15-डीटी-7526 (वास्तविक नम्बर), एक मोबाइल व 520 कैष बरामद किया गया।

हरियाणा से तस्करी कर लाई जाती थी शराब –

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि रोहतक हरियाणा से प्रदीप व ललित तेवतिया का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। इनके द्वारा विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश में किया जाता है। प्रदीप व ललित तेवतिया द्वारा यह अवैध शराब रोहतक हरियाणा से भरकर मुजफ्फरपुर, बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे डीसीएम ट्रक लेकर भेजा गया था, जिसे पकड़ लिया गया।

बिहार के स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये कहा कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा गैंग सरगना से दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिये स्थानीय तस्कराें के बारे में उसे जानकारी नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर साझेदारी में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी अन्तर्राज्यीय स्तर पर करते है, जिसमें हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना मलवां, फतेहपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…