धमतरी: धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में रविवार रात्रि थाना प्रभारी अर्जुनी पुलिस ने दो लोगों को गांजा के साथ पकड़ा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति गांजा बचने के फिराक में खड़े है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवीन ढाबा एवं संबलपुर के मध्य मेन रोड़ में दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले।
दोनों संदेहियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रियांश त्रिपाठी (22) निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर पांच थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश एवं अभय सिंग पटेल (24) निवासी सुभाष कालोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर पांच थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश बताए। उक्त दोनों व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ेंः-बजट सत्र: शिक्षा मंत्री ने कहा, कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 14 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती एक लाख 16 हजार रुपये, दो एंड्राइड मोबाइल एवं दो की-पैड मोबाइल कुल कीमत जुमला कीमती एक लाख 37 हजार 600 रुपये को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया। आरोपितों पर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।