उत्तर प्रदेश राजस्थान क्राइम

बाप रे ! 1 करोड़ के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उड़ीसा में की जा रही थी तस्करी

arrested सोनभद्रः जिले के करमा थाना क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो गंजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से ट्रक की बॉडी में छिपाकर रखा गया 981 किलो गांजा भी बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत करमा थाना और एसओजी की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर करमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सोनभद्र से मीर्जापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम टिकुरिया के पास एक संदिग्ध ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। जांच में ट्रक में पुराने कांच के कबाड़ की बोरियों के नीचे ट्रक की बॉडी में बने बाक्स में छिपाकर ले जा रहे गांजा के बड़े बंडल 150 व छोटे बंडल 112 बरामद हुआ। कुल 981 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है। ये भी पढ़ें..कर्नाटक में 9 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले, सभी करोड़पति, ADR रिपोर्ट में दावा पुलिस अधीक्षक ने बताया की मौके से राजस्थान राज्य के दो तस्करों नरेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी 142 कुशवाहा मोहल्ला, महलपुर काछी, थाना रुपवास, जनपद भरतपुर व सीता राम बेड़ा पुत्र शिवकरण निवासी मोडेका, ग्राम कुरडायां, थाना मेड़ता सिटी, जनपद नागौर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गाड़ी फिरोजाबाद से उड़ीसा के तोतापाड़ा लेकर जाते हैं। वहां पर एक होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं, वहां से विशाल अग्रवाल का कोई आदमी गाड़ी ले जाता है फिर दो दिन बाद गाड़ी को लोड करके हमको दे देता है। गाड़ी में नीचे गांजा और ऊपर कांच का कबाड़ लदा होता है जिससे किसी को कुछ पता भी नहीं चलता है। हम लोग फिरोजाबाद चूड़ियां बनाने के नाम पर गाड़ी लेकर चले जाते हैं और कोई पूछता है तो हम लोग बताते हैं कि चूड़ियां बनाने वाला कांच है। इसी तरीके से फिरोजाबाद पहुंचता हूं, वहां मुझसे एक पेट्रोल टंकी पर ही सिटी में गाड़ी खड़ी करा ली जाती है तथा विशाल अग्रवाल द्वारा अपने किसी आदमी को भेजकर गाड़ी मंगवा ली जाती है। यह काम पहले हम लोग कई बार कर चुके हैं। करमा थाना पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)