झांसीः जिले के मोंठ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मदारगंज में विवाह समारोह के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले गाली गलौज हुई और फिर पथराव शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर कांच की बोतलें भी फेंककर मारी गई। मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। सूचना पाकर पुलिस फोर्स और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी जिले में मोंठ थाना क्षेत्र के मदारगंज में मुस्लिम समुदाय के एक परिवार में शादी समारोह था। मेंहदी की रस्म चल चल रही थी। समारोह में डीजे पर एक गाना चल रहा था। तभी मोहल्ले में रहने वाले इसी समुदाय के दूसरे पक्ष को वह गाना रास नहीं आया। जिसको लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। दोनों पक्षों पर जमकर गाली गलौज हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और कांच की बोतलें भी फेंकी जाने लगी। दोनों पक्षों की मारपीट की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें..IPL 2023- मधवाल की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ पस्त, मुंबई…
घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर सीओ मोंठ व एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंची गये और स्थिति पर नियंत्रण किया। एसपी ग्रामीण के अनुसार मदारगंज के लिए मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के यहां विवाह समारोह चल रहा था। विवाह की रस्में चल रही थीं। लोग डीजे पर सॉन्ग बजा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के इसी समुदाय के राज मोहम्मद जिनकी पत्नी पार्षद का चुनाव जीती हैं। किसी बात को लेकर उन्होंने विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)