Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी हुआ घायल

पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी हुआ घायल

police-encounter-moradabad

मुरादाबादः जिले की कांठ थाना पुलिस ने शनिवार को एक पुलिस मुठभेड़ में 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों इनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को एक मोटर साइकिल, एक-एक अवैध तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीणा के अनुसार शनिवार को छजलैट पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मोटर साइकिल सवार दो संदिग्धों को रोका गया जोकि विपरीत दिशा में थाना कांठ क्षेत्र की तरफ भाग रहे थे। बाइक सवारों को पुलिस ने रूकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रूके। इस पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कांठ थाना पुलिस को मैसेज वायरल किया। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता के साथ ग्राम रसूलपुर गुर्जर के पास युवकों को रोकने का काफी प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें..Hyderabad : गिरफ्तार हुआ मंदिर का पुजारी, शादी का दबाव बनाने…

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गये। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बदमाशों की पहचान रामपुर जिले के थाना टांडा के ग्राम सहरिया दराज निवासी के ताज मोहम्मद और भूरा के रूप में हुई है। आरोपित ताज मोहम्मद पर जनपद रामपुर के विभिन्न थानों में पांच मुकदमे एवं भूरा पर रामपुर-मुरादाबाद के विभिन्न थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें