spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानConstable Murder: दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी...

Constable Murder: दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

arrested

भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के दो कांस्टेबलों की हत्या (Constable Murder) करने के बहुचर्चित मामले में बुधवार को अजमेर जिला पुलिस ने फरार 25 हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांस्टेबलों की हत्या के मामले में आरोपितों को घटनास्थल से भगाने में मदद की थी, जिसके बाद से फरार चल रहा था। पूर्व में भीलवाड़ा पुलिस की ओर से 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब अन्य आरोपितों को लेकर भीलवाड़ा पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।

एडिशनल एसपी सिटी सुशील बिश्नोई ने बुधवार को खुलासा किया कि भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना पुलिस को 10 अप्रैल 2021 को थाने में सूचना मिली थी कि 2 पिकअप व स्कॉर्पियो खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे हैं. सूचना के बाद थाने की टीम द्वारा नाकेबंदी की गई। पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन को रोक लिया गया और जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत, चार दोस्तों की मौत, काट कर निकाले गए शव

एडिशनल एसपी ने बताया कि फायरिंग में कॉन्स्टेबल ऊंकार रायका की गोली लगने से इलाज के दौरान भीलवाड़ा में मृत्यु हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन आईजी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और भीलवाड़ा व आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई।रात करीब 2 बजे रायला थाना जाब्ते के दौरान एक पिकअप स्कॉर्पियो वाहन ने पीछा करना शुरू किया तो बदमाशों ने एक बार फिर रेला थाना के पास पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी।

पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई थी घटना के दौरान रायला थाने के कांस्टेबल पवन कुमार की गोली लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस जाब्ते पर फायरिंग करने के बाद बदमाश डोडा पोस्ट से भरी पिकअप छोड़कर स्कॉर्पियो में फरार हो गए थे। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अजमेर रेंज आईजी के निर्देश पर कई टीमों का गठन कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।

25 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी सुशील बिश्नोई ने बताया कि आईजी के निर्देश पर मांगलियावास सुनील ताडा और रामगंज थाना अधिकारी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने चोखा गांव में दबिश देकर मामले में फरार 25 हजार के वांछित आरोपी जिला जोधपुर निवासी विक्रम सारण उर्फ विक्की (27) पुत्र खरताराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सभी आरोपियों को मौके से भगाने में सहयोग किया था। उसके खिलाफ पूर्व में अलग-अलग धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। एडिशनल एसपी सिटी ने बताया कि पूर्व में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें