नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बाराजुल्ला इलाके में आज फिर आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। घटना आज यानी शुक्रवार दोपहर की है। जब आतंकियों पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वहीं पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है। आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सीसीटीवी में एक आतंकी दिख रहा है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। फायरिंग करने के बाद आतंकी तुरंत फरार हो गए। मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के आला अफसर और जवान पहुंच गए हैं।
बता दें कि 72 घंटे के अंदर आतंकियों ने श्रीनगर में दूसरी नापाक हरकत की है। इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शहर के सोनवार क्षेत्र में हमला किया था। सोनवार में हुए हमले में कृष्णा ढाबा का एक कर्मचारी घायल हुआ था।
यह भी पढ़ेंः-उत्तराखंड में आपदा के 13वें दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी, अब तक 62 शव बरामद
घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर विदेशी प्रतिनिधिमंडल एक होटल में ठहरा था। इस हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली थी। बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद बेहतर हुए घाटी के हालात आतंकी संगठनों को कांटे की तरह चुभ रहे हैं। आए दिन सीमा पार घाटी में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है।