कोडरमा: शहर में दो अलग-अलग मामलों में नींद की गोली ज्यादा खाने और जहर खा लेने से दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला डोमचांच थाना अंतर्गत डोमचांच बाजार का है।
सोमवार रात एक व्यक्ति के नींद की गोली ज्यादा खाने से सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुशील कुमार केडिया (36) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुशील केडिया मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे और नींद की गोली खा रहे थे। रात में ज्यादा गोली खा लेने से तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..देश के इस राज्य में है दुनिया का एकमात्र तैरता नेशनल पार्क, प्राकृतिक खूबसूरती उड़ा देगी होश
दूसरी घटना में केलाटोल में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बोधी तुरी (50) ने घरेलू विवाद को लेकर रात में जहर खा लिया। उसे सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद कोडरमा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)