प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Monsoon In Chhattisgarh: बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

thunderstorm-in-jashpur-chhattisgarh रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon in chhattisgarh) सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने मानसून के साथ-साथ राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान के मामले सामने आए हैं। जशपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर में रतिया राम (68) व बहू दीनामती (20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की मां मंझनी बाई (50) और पति समारू राम गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी। शनिवार को उन्होंने लगभग आधा शेड ठीक कर लिया था और बारिश शुरू होने के बाद वे उसी कमरे के बगल वाले बरामदे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान शाम को कमरे में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे ससुर-बहू की मौत हो गई। वहीं, मृतक की मां और पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें..21 जिलों में प्री-मानसून बारिश, ट्रैक पर मिट्टी धंसने से दिल्ली-मुंबई...

14 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश (monsoon in chhattisgarh) की आशंका जताई है। 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट और पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए राज्य के 14 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। ये जिले हैं बालोद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)