spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के दो जवानों की मौत

सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के दो जवानों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में दो पीएसी जवानों की मौत हो गयी है। वहीं घटना पर मौजूद कुछ और जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में दो पीएसी जवानों के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर रहकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद क्षेत्र के हाईवे-91 स्थित चार नंबर कट से यूटर्न लेते समय एक ट्रक डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित होकर पीएसी के टेंट में जा घुसा। जहां टेंट में ड्यूटी पर तैनात दो पीएसी जवानों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव में भागीदारी के लिए पाटीदारों ने बनाया दबाव, बीजेपी…

पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान प्रवीन कुमार (22) और प्रवीण कुमार (21) के रुप में हुई है। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए इन पीएसी जवानों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई थी। सड़क हादसे में दोनों पीएसी जवानों की मौत की घटना को लेकर मृतकों के परिवार को जानकारी दे दी गयी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें