Monday, March 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमध्य प्रदेश को मिली दो नए एयरपोर्ट की सौगात, इन जिलों में...

मध्य प्रदेश को मिली दो नए एयरपोर्ट की सौगात, इन जिलों में शुरू होगी विमान सेवा

MP-new-airport

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से मध्य प्रदेश को दो नए एयरपोर्ट (Madhya Pradesh gets two new airports) की सौगात मिली है। जनसंपर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने बताया कि दतिया और रीवा की हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) से MOU साइन किया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा और मंत्रिपरिषद में लिये गये निर्णय के क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को उड्डयन आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। गौरतलब है कि CM चौहान द्वारा एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा के बाद भूमि पूजन भी किया गया था।

उड्डयन आयुक्त शुक्ला ने जानकारी दी कि रीवा और दतिया में हवाई अड्डा बनने के बाद एटीआर-72 विमानों का संचालन किया जायेगा। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो के बाद दतिया और रीवा में एयरपोर्ट बनने से प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। इससे जहां लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी, वहीं व्यापार-व्यवसाय में भी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि विमान के संचालन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी 20 फीसदी होगी।

ये भी पढ़ें..सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरी कैबिनेट के साथ देखी The Kerala Story, फिल्म की टीम भी रही मौजूद

उड्डयन आयुक्त ने बताया कि रीवा हवाई अड्डे (Rewa Airport) का समस्त विकास/उन्नयन एवं संचालन/रखरखाव नागरिक उड्डयन मानकों के अनुरूप किया जायेगा। इसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा रीवा हवाई अड्डे का चरणबद्ध रूप से पूर्ण विकास, हवाई यातायात संचालन की आवश्यक व्यवस्था एवं यात्रियों को आवश्यक सुविधायें प्रदान करने के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उपलब्ध करायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें