Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार, आगे की...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

हिसार: हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने हिसार से भी दो आरोपितों को दबोचा है। इस मामले में कैथल से पांच और फतेहाबाद से भी तीन आरोपित पकड़े जा चुके हैं। हिसार में पकड़े गए आरोपितों की पहचान उकलाना के साहू गांव के अंकित सोढ़ी और भिवानी के चांग गांव के संजय दहिया के रूप में हुई है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अंकित सोढ़ी ने हरियाणा पुलिस की परीक्षा पास करवाने के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट तक डाली थी। आरोपितों ने सारा प्लान अपना कर्ज चुकाने के लिए बनाया था। वे परीक्षा देने वालों से 30 हजार रुपये के बदले खुद ही परीक्षा देने का वादा कर रहे थे। इस मामले में बाकी रुपये परीक्षा पास करने के बाद लेने की बात की गई थी।

अजीब है कि अंकित ने अपने पोस्ट में हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पास करवाने के लिए लोगों से सम्पर्क करने को कहा था। इसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई गई थी। हालांकि यह कैसे मुमकिन होगा, यह नहीं बताया था। उस पोस्ट को देखकर हिसार आईजी की टीम सक्रिय हुई और जांच कर दो आरोपितों को दबोच लिया। आरोपित 30 हजार रुपये लेने के बाद फर्जी फिंगरप्रिंट बनाकर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी में थे।

उकलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि संजय दहिया अंकित सोढ़ी की बुआ का लड़का है। इन दोनों ने व साहू गांव के ही सतनाम व अमित कुमार ने भर्ती के नाम पर पैसा कमाकर कर्जा उतारने के लिए सारा प्लान तैयार किया था। अंकित ने 11 लाख में पुलिस भर्ती करवाने की पोस्ट डाली थी और खुद का मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। जांच में सामने आया कि जब इनसे कोई फोन पर संपर्क करता तो वे भर्ती का रेट 11 लाख बताते और पेपर पास करवाने के नाम पर 30 हजार रुपये एडवांस ले लेते।

यह भी पढ़ें-खतरे के निशान के पार पहुंची गंगा नदी, फसलों के डूबने से किसानों के मेहनत पर फिरा पानी

पैसे देने वाले को झांसा देने के लिए उससे कहते थे कि अपने अंगूठे का प्रिंट कागज पर दे जाओ। पेपर देने के बाद उसकी शीट बदलकर परीक्षार्थी को पास करवा दिया जाएगा। यह भी बताया गया है कि आरोपित खुद परीक्षा देने वाले थे और इसमें सफल होने के बाद सम्बंधित लोगों से वसूली की योजना बनाई थी। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें