spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीइस गांव में रहस्यमयी मौतों से मचा हड़कंप, 24 घंटे के अंदर...

इस गांव में रहस्यमयी मौतों से मचा हड़कंप, 24 घंटे के अंदर मिले इतने बच्चों के शव

Amroha News: अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव केतवाली पंडकी में 24 घंटे के अंदर दो बच्चों की हत्या कर दी गई। मासूम बच्चों की रहस्यमय मौत से गांव में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सात मई को केतवाली पंडकी गांव में गांव के ही रहने वाले विपिन सैनी का चार साल का बेटा माहिर घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। शाम करीब 5 बजे उनका शव गांव में रहने वाले एक किसान के बंद घर में मिला, उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान थे।

Amroha News: गांव में दहशत का माहौल

वहीं इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले को हादसा समझा और माहिर के शव को तालाब के किनारे दफना दिया। लेकिन अगले ही दिन उसी गांव के दस साल के बच्चे चिराग का शव भी उसी घर में मिला। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि तांत्रिक द्वारा तंत्र मंत्र के जरिए हत्या किए जाने के 24 घंटे के अंदर दोनों बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हमें संदेह है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसकी हत्या की गयी है। इसका पता लगाने के लिए हमने चिराग के शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें- Love Jihad: जाल में फंसी नाबालिग युवती बरामद, दुर्गा वाहिनी की मदद से युवक गिरफ्तार

चिराग की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इससे पहले मृत पाए गए माहिर के पिता विपिन सैनी ने अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी से अपने बच्चे के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

Amroha News: जांच में  जुटी पुलिस

विपिन सैनी ने कहा कि मेरे बेटे का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि पता चल सके कि उसकी मौत कैसे हुई। हम चाहते हैं कि अधिकारी इस घटना के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।’ मासूम बच्चों की हत्या के पीछे का कारण जानना बहुत जरूरी है। मृतक के पिता और ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम राजेश कुमार त्यागी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच सौंपी है। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने अपने बच्चों को घर से निकलने पर रोक लगा दी है।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि 8 मई को एक बच्चे का शव मिलने पर शिकायत मिली थी। चिराग के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। रिपोर्ट में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें