Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, तीसरा भागने में सफल

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, तीसरा भागने में सफल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की नौहझील पुलिस की यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 69 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों ओर से चली गोलियों में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम था।

थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील सदुवन रामगौतम, उप निरीक्षक योगेश नागर, संदीप कुमार, मन मोहन शर्मा, परविंदर कुमार आदि के साथ एक करोड़ की लूट में वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 69 पर बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने स्वयं का बचाव करते हुए जबावी फायरिंग की, जिसमें शकील और राजू बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि एक बदमाश बाइक लेकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस बरामद करते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-रक्षा बंधन 2021: इस दिन भूल कर भी न करें ये…

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश विगत दिनों नौहझील क्षेत्र में गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी के मामले में वांछित थे। इसका नाम शकील, निवासी फारुख नगर, जिला थाना टीलामोड़ गाजियाबाद, राजू उर्फ मोहम्मद अली उर्फ आलम निवासी कबीलपुर, थाना बदलानपुर, कटियार बिहार है। इन पर मथुरा पुलिस की ओर से दस-दस हजार का ईनाम था। इसके अलावा इन पर हरियाणा राजस्थान,यूपी दिल्ली आदि प्रदेशों में भी मुकदमे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें