छापेमारी में नशीले पदार्थ बेचने वाले दो मेडिकल स्टोर सील, जांच में जुटी पुलिस

0
43

भिवानी: भिवानी में पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाली दो दुकानों को सील किया है। पंजाब पुलिस ने दोनों मेडिकल की दुकानों पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। पंजाब पुलिस ने बीती देर रात दोनों स्थानों पर करीब एक दर्जन पुलिस के जवानों के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की। इस अवसर पर छापेमारी में भिवानी के डीसीओ हेमंत ग्रोवर सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने पंजाब से नशीला पदार्थ बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ करने पर भिवानी से भी नशीले पदार्थों को बेचने के तार जुड़े मिले। जिसके बाद उन्होंने भिवानी में कई स्थानों पर छापेमारी की। भिवानी के दादरी गेट, कोंट रोड तथा हनुमान ढाणी क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिसके बाद मेडिकल की दो दुकानों को सील किया गया। पुलिस इस मामले में नशीले पदार्थ बेचने वाले गिरोह में का पर्दाफाश करने में जुटी है।

इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में बरनाला से वीरभद्र व्यक्ति को नशीला पदार्थ बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पूछताछ में भिवानी से उन्होंने प्रवीण को गिरफ्तार किया, जो नशे की इसे लेनदेन में जुड़ा हुआ था। प्रवीण से पूछताछ करने के बाद भिवानी से मोहित कुमार और संदीप सैनी गिरफ्तार किए गए, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-मेट्रो में सफर करने वालों को मिला तोहफा, सीएम ने पिंक लाइन का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि इनके तार गाजियाबाद, आगरा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा सहित अनेक राज्यों से जुड़े हुए मिल सकते हैं और एक बड़ी गैंग इस मामले में पकड़ी जा सकती है। उन्होंने बताया कि संदीप सैनी के पास से काफी नशीले पदार्थ मौके पर बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये है और फिलहाल दुकानें सील की गई है।