दो लाख का इनामी बदमाश अजय कालिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

0
45

नोएडाः उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई और नोएडा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार को दो लाख के इनामी बदमाश अजय कालिया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अजय कालिया लगभग एक दर्जन ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि उत्तर-प्रदेश की नोएडा इकाई व सेक्टर 20 की पुलिस अजय कालिया को तलाश रही थी। पुलिस ने उसे सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में घेर लिया। घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में बदमाश की पहचान अजय उर्फ कालिया के रूप में हुई। जब अजय उर्फ कालिया का पुलिस रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि वह हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा, अलीगढ़, बदायूं और पलवल हरियाणा से वांछित था।

यह भी पढ़ेंःमोदी 2.0 में 21 नए चेहरों की संभावना, बिहार का दबदबा रहने के आसार

पुलिस के मुताबिक अजय कालिया ने ही 20 जनवरी 2020 को अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की। उसके खिलाफ टप्पल अलीगढ़ में लूट का एक, मथुरा में लूट के दो, हथीन पलवल में अपहरण के बाद बालक के साथ दुष्कर्म, लूट व डकैती तथा पलवल के तीन थानों में लूट डकैती व चोरी के मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं।