Korba : कोरबा में हादसों का दिन, ट्रेलरों की भिड़ंत में दो की मौत

0
36

korba-accident

कोरबा: जिले में रविवार अलसुबह दो ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर (Korba accident) में दोनों ट्रेलर के चालकों की मौत हो गई। जिले में रविवार हादसों का दिन रहा, जिसने पांच जानें ले ली। इससे पहले कोरबा-दर्री मार्ग पर तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत की दर्दनाक घटना घटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के सराईपाली परियोजना बुडबुड खदान गेट के समीप आज तड़के ट्रेलर क्रमांक सीजी 14 डी 1474 और सीजी 10 बीएच 6783 में टक्कर हो गई। दोनों ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए। आनन-फानन में पाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पंहुची तब तक दोनों गंभीर घायल अवस्था में पड़े रहे। टक्कर (Korba accident) इतनी भीषण थी कि केबिन चिपक गया। केबिन को कटवाकर दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

ये भी पढ़ें..Korba Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

वन-वे के कारण हुआ हादसा

उल्लेखनीय है कि कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोरलेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है। ऐसे में एक ही सड़क पर आवाजाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

आवारा मवेशी बन रहे काल

शहर में आए दिन हो रहे हादसों (Korba accident) की एक वजह आवारा मवेशी भी हैं। सड़कों के बीचों-बीच बैठे मवेशियों से बचने के चक्कर में वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। आवारा मवेशी इन दिनों शहर की समस्या बनते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। रविवार रात दर्री कोरबा मार्ग पर एक कार राह पर बैठे मवेशियों से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवा से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)