मुंबई: गोंदिया और बुलढ़ाणा में अलग-अलग दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं। घायलों काे गोंदिया और बुलढ़ाणा जिले के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों घटनाओं की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को तड़के गोंदिया जिले में गोंदिया-कोहमारा मार्ग पर भुसरितोला के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में मोहम्मद शेख (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गोंदिया के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन गोंदिया पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत
वहीं, मंगलवार को देर रात बुलढ़ाणा जिले में शेगांव से पुणे जा रही एक निजी बस चिखली रोड पर पेठ गांव के पास पेनगंगा नदी में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी काे बुलढ़ाणा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच बुलढ़ाणा पुलिस कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)