रायपुरः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। अंबिकापुर निवासी मनोज कुमार तिर्की बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रहे थे।
रास्ते में मोरगा पुलिस चैकी के मदनपुर फाॅरेस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी व दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..Muzaffarpur: बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह लगभग पांच बजे हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस बाबत पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार तिर्की जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वे अंबिकापुर से जगदलपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)