Shimla: गहरी खाई में गिरी जेसीबी, नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

15

accident-in-shima

शिमलाः शिमला में सोमवार देर रात को एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक नाबालिग समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र झाकड़ी में आठ लोग जेसीबी में सवार होकर चुआबाग से डुबलू की ओर जा रहे थे। तभी, कराई गांव के पास जेसीबी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। लोगों ने रात में लगभग एक बजे झाकड़ी पुलिस स्टेशन में हादसे की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही झाकड़ी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोगों को घायलावस्था में खाई से निकाला गया। मृतकों की पहचान मनोज (19) और सुमित थापा (15) के रूप में हुई है। मनोज ही जेसीबी चला रहा था। मनोज पठानकोट का रहने वाला था, जबकि सुमित नेपाली मूल का है। घायल लोगों में गोपी, चेत्तर शर्मा, लाल बहादुर, हेमंत व हरदेव हैं। ये लोग बिहार व नेपाल के मूल निवासी हैं। अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..सड़कों पर आवारा मवेशी बने मुसीबत, रूद्री-गंगरेल मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसे

इस संबंध में झाकड़ी के थाना प्रभारी शेर सिंह नेगी ने मंगलवार को जानकारी दी कि जेसीबी के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते में कुछ लोगों ने जेसीबी में लिफ्ट ली थी। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)