प्रदेश हरियाणा क्राइम

पंचायती चुनाव की रंजिश के चलते चली गोलियां, दो घायल

Khajuri Fatehabad
Bullets fired over alcohol in Khajuri, Fatehabad

पलवल: पलवल के अल्लिका गांव में पंचायती चुनाव की रंजिश के चलते हारने वाले सरपंच पद के पक्ष वालों ने दूसरे हारे हुए सरपंच पद की प्रत्याशी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिसमें एक गोली युवक के हाथ में लगकर आर पार हो गई,और एक गोली के छर्रे लगने से दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को अलग- अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अल्लिका गांव में चुनावी रंजिश के चलते संदीप पुत्र चरण सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवक बेहोश होकर गिर पड़ा था जिसे तुरंत उपचार के लिए पलवल के गुरुनानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पर मौजूद यशपाल पुत्र केहर सिंह को भी गोली के छर्रे लगे। केहर सिंह को पलवल के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाएगा और भर्ती कराया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को काबू कर उस्ताद शुरू कर दी है।

अल्लिका गांव निवासी घायल युवक आकाश उर्फ संदीप के चाचा प्रकाश ने बताया कि सुबह के वक्त वह लोग घर पर आपस में बैठे हुए बात-चीत कर रहे थे तभी पूर्व सरपंच बीरसिंह पक्ष के आठ-दस हथियार बन्द लोग उनके घर पर आ गए और घर पर मौजूद लोगों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चला दी। एक गोली आकाश उर्फ संदीप के हाथ मे लगते ही हमलावर वहां से फरार हो गए। दूसरे पक्ष के लोग जो अभी हाल ही में सरपंच पद का चुनाव हार गए थे। उसी रंजिश को लेकर उनके ऊपर हमला किया गया। उनका कहना था कि यदि तुम चुनाव में खड़े नहीं होते तो हमें हराने वाला कोई नहीं था। तुम्हारे कारण से हम चुनाव हारे हैं। हमलावर निवर्तमान सरपंच बीर सिंह पक्ष के लोग थे।

चुनाव में इस बार बीर सिंह की पत्नी पिंकी सरपंच पद के लिए प्रत्याशी पिंकी दूसरे स्थान पर रही, जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से राजबाला चुनाव में सरपंच पद के लिए प्रत्याशी थी जो तीसरे नंबर पर रही थी। गांव की निशा पत्नी हेमराज लगभग 1250 वोट कर सरपंच बनी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपचंद ने मंगलवार को बताया कि इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)