MP के शहडोल में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत, इंजन में लगी आग, लोको पायलट की मौत

0
28

mp-shahdol- goods-trains-collided

भोपालः मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा (goods trains collided) गईं। इसके बाद इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में दूसरा लोको पायलट भी शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें..Atiq Ahmed Murder Case: कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपित सीजेएम कोर्ट में पेश

हादसे (goods trains collided) के जानकारी होते हुए रेलवे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। हादसे के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। यह हादसा सुबह करीब सवा सात बजे हुआ। इस दौरान एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद कटनी और बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।

mp-shahdol- goods-trains-collided

वहीं घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें इंजनों में आग लगी दिखाई दे रही है।मृतक लोको पायलट का पहचान राजेश प्रसाद के नाम से हुई है। जबकि दूसरा लोको पायलट और अन्य घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा दिया गया है।

 रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन घटना कैसे हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है. घटना की जांच कराई जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)