आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, आयोग ने DM को मुआवजे के सम्बंध में कार्रवाई कर मांगा जवाब

0
28

भोपाल: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सागर जिले के शाहगढ़ थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से दो लोगों की मौत हो जाने पर संज्ञान लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर सागर से दोनों ही मामलों में मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाहगढ़ थानाक्षेत्र के उपथाना हीरापुर के अंतर्गत रामपुर निवासी छन्नू यादव (66वर्ष) अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।

तरुण चुग ने नशे की समस्या को लेकर CM मान को…

डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर शाहगढ़ थानाक्षेत्र के उपथाना क्षेत्र बराज के अंतर्गत कानीखेड़ी गांव में दीपचंद्र अहिरवार (27वर्ष) मवेशी लेकर जंगल गया था। इसकी भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें