लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी

51

नई दिल्लीः देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। शोक के दौरान 2 दिनों तक देश का राष्ट्रीय ध्वज उनके सम्मान में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी सरकारी या औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटाया जाएगा और सशस्त्र सेना के जवान अंतिम संस्कार में उन्हें सलामी देंगे।

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। रविवार सुबह स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया। वे पिछले एक महीने से इस अस्पताल में भर्ती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे। लता मंगेशकर का प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाई-बहन का नाता रहा है। वर्ष 2014 में एक कार्यक्रम में लता दीदी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी उनके भाई हैं। प्रधानमंत्री ने आज लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वो दीदी के पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज जाएंगे।

ये भी पढ़ें..शांत हो गयी भारत की अमर आवाज, इस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं किया विवाह

शाम साढ़े 6 बजे दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान भूमि में पहुंचकर लता दीदी को अंतिम विदाई देंगे। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने 28 दिन की लंबी बीमारी के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। लता दीदी को कोरोना होने पर 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों, भाजपा के दिग्गज नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)