मुंबई में ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

0
23

मुंबई: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 01 सितंबर को मुंबई में आयोजित की गई है। इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत देशभर के विभिन्न विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। । महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इंडिया अलायंस की बैठक का समय तय करने और तैयारियों पर चर्चा के लिए शनिवार को मुंबई में महाविकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। इसमें बैठक की तैयारी के लिए 15 नेताओं की एक टीम बनाई गई है। इस टीम में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के पांच-पांच नेता शामिल हैं। टीम के सदस्यों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-ED के पास मेरी पत्नी नुसरत जहां को बुलाने का कोई कारण नहीं : यश दासगुप्ता

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार की मौजूदगी में पटोले ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार हमारे साथ हैं। ये दोनों नेता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम उनके साथ मिलकर इस बैठक की योजना बना रहे हैं। इसके बाद अलायंस इंडिया की अगली बैठक अगले साल 20 फरवरी को मुंबई में होगी।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बताया कि बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। इसलिए इस बैठक के लिए सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इस संबंध में राज्य सरकार से बातचीत की जायेगी। राउत ने कहा कि 31 अगस्त को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में उद्धव ठाकरे की ओर से सभी नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। 1 सितंबर को बैठक के बाद सभी दलों के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)