गाजियाबादः एसओजी टीम ग्रामीण तथा थाना निवाड़ी पुलिस ने डकैती के मामले में वांछित 20 हजार के इनामी शातिर अपराधी व उसके साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान चली पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने इनके कब्जे से डकैती में गए मोबाइल हथियार एवं बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि एसओजी टीम, एसपी ग्रामीण और निवाड़ी पुलिस ने पतला बंबा पटरी रोड पर पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी हाशिम निवासी नगला कुम्भा थाना जानी मेरठ को गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने हाशिम और मौके से भागने की कोशिश कर रहे दूसरे अपराधी रिजवान निवासी किदवई नगर थाना मोदीनगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त हाशिम ने अपने अन्य पांच साथियों रईस, इंतजार, बिलाल, सारिक एवं रिजवान के साथ 2जून की रात्रि को कस्बा पतला की कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री में मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। वे यहां से नगदी और उनके मोबाइल फोन लूट कर ले गये थे। इसके तीन साथी पूर्व में ही थाना निवाड़ी से जेल जा चुके हैं। उसने बताया कि आज हम अन्य किसी फैक्ट्री में लूट करने के उद्देश्य से रैकी करने आए थे तभी पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए।