Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनक्सलियों तक गोलियां सप्लाई करने जा रहे दो शातिर गिरफ्तार, AK-47 की...

नक्सलियों तक गोलियां सप्लाई करने जा रहे दो शातिर गिरफ्तार, AK-47 की 295 गोलियां बरामद

रांची : बीआईटी मेसरा ओपी पुलिस ने एके-47 के 295 गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार (Bihar) के गया निवासी ईश्वरी पांडेय और प्रीतम मिश्रा हैं। इनके पास से एके 47 का 295 गोली, एक लाख 93 हजार रुपया, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मेसरा गांव स्थित डीपीएस सेंटर के पीछे प्रीतम कुमार के घर में बिहार (Bihar) का एक अपराधी अवैध हथियार और गोली के साथ ठहरा हुआ है। उसे कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है।

सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर गोली, पैसे सहित अन्य सामान बरामद किए। जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी से गोली बेचने वाले एक व्यक्ति के घर से 93 हजार रुपया नगद बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें..Sanjay Raut: 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय…

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि बिहार (Bihar) के आरा जिला के रहने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान जयपुकार राय से विकाश रॉय ने एके-47 की गोली ली थी और 295 गोली देकर एक युवक को रांची भेजा था। युवक से दोनों ने पिस्का मोड़ के पास जाकर गोली ली थी और बाइक से बीआईटी मेसरा गांव पहुंचाया था। मेसरा से गोली लेकर रविवार को लोहरदगा जाना था, जहां पटना निवासी रवि पहले से ही मौजूद था। गोली से भरा बैग रवि को देकर वापस लौट जाना था। इसके बाद रवि गोली नक्सलियों तक पहुंचाता। लेकिन, पुलिस ने छापेमारी कर सारी गोलियां पकड़ ली। मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें