Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रMumbai Central: मुंबई में बड़ा हादसा टला , लोकल ट्रेन के दो...

Mumbai Central: मुंबई में बड़ा हादसा टला , लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Mumbai Central Local Train Derail : मुंबई लोकल ट्रेन पटरी से उत्तरी: देश ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी कड़ी में रविवार को मुंबई में बड़ा हादसा हो गया। यहां वेस्टर्न लाइन पर रविवार दोपहर एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि इस हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

दोपह करीब 12 बजे हुआ हादसा

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक आज दोपहर करीब 12:10 बजे मुंबई सेंट्रल कार शेड में प्रवेश करते समय एक लोकल ट्रेन (ईएमयू) पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक खाली रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

इस हादसे के बाद चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक धीमी पटरी पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि ट्रेनों का परिचालन जारी है। चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच लोकल ट्रेनों को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है। रेक खाली होने की वजह से किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ेंः- Rae Bareli News : ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

इससे पहले तमिलनाडू में हुआ था हादसा

गौरतलब है कि दशहरा उत्सव के कारण रविवार (13 अक्टूबर) को वेस्टर्न रेलवे उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं है। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में बागमती एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस दुर्घटना में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन यात्रियों की हालत गंभीर है और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें