हिसार की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

0
9

 

हिसारः जिले के निकटवर्ती हांसी उपमंडल के बड़सी गांव में बुधवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत और दीवारें दूर जा गिरीं। धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर मिलकपुर गांव के पास दुर्जनपुर-बड़ा गांव मार्ग पर बड़सी गांव के खेतों में बनी पटाखा फैक्ट्री में तीन बच्चे पटाखे भर रहे थे, तभी वहां विस्फोट हो गया। हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम कर रहे तीन बच्चों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए बवानीखेड़ा नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भिवानी रेफर कर दिया गया।

दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे। फैक्ट्री में पटाखों में बारूद डालते थे। विस्फोट में दोनों बच्चों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। फैक्ट्री में धमाके की सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला पीएम पर हमला, कहा- सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने…

दोनों मृतक बच्चों की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले 14 वर्षीय सचिन और 16 वर्षीय सोनिया के रूप में हुई है। हादसे में दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही दोनों बच्चों की मां फैक्ट्री परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ीं। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)