Home राजस्थान अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में दो सगे भाईयों की...

अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में दो सगे भाईयों की मौत

two-brothers-died-in-a-tractor-trolley

Accident, जयपुरः शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने परिवार को मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे में थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की मौत हो गई। दोनों भाई दर्जी थे।

चालक मौके से फरार

वे शुक्रवार सुबह काम के लिए बाइक से सीतापुरा जा रहे थे। इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। यह वहां से गुजर रहे दोनों भाइयों पर पलट गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः-शाहपुरा जिला हटाने के खिलाफ मुखर हुआ संत समाज, कहा- किसी भी सूरत में नहीं होगा…

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस रास्ते पर सिंगल वाहन ही चलाए जा सकते हैं उन सकरी गलियों में ओवलोड वाहनों की आवजाही रहती है। पहले भी इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की । अब हादसे के बाद प्रशासन चेता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version