मुंबई में पुलिस के हत्थे चढ़े दो सटोरिये, टी20 वर्ल्डकप के दौरान लगा रहे सट्टा

0
27

मुंबई: मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित बिल्डिंग में पुलिस ने छापा मारकर टी20 वर्ल्डकप मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सट्टेबाज इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्डकप को लेकर सट्टेबाजी कर रहे थे। दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें..मुंबई में आतंकी हमलों की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, शहर…

पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच पुलिस की दहिसर टीम को कांदिवली की एक बिल्डिंग में टी20 वर्ल्डकप मैच पर सट्टेबाजी की गोपनीय जानकारी मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर छापा मारकर संजय चांदनानी (25) और मुकेश बिनवानी (41) को गिरफ्तार किया। दोनों कांदिवली के ठाकुर गांव के रहने वाले हैं और दोनों मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। आरोपितों के पास से लैपटॉप, मेमोरी कार्ड, 21 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और वेबसाइट के मालिक की तलाश की जा रही है।

इसके अलावा पुलिस को आरोपियों के पास से 43 ग्राहकों की सूची भी मिली है। इस मामले में दो मुख्य आरोपियों के साथ 43 ग्राहकों को भी आरोपित बनाया गया है। दरअसल, इस समय आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्डकप मैच खेला जा रहा है। इसे लेकर देश में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की बात सामने आयी है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…