West Bengal: नादिया के कल्याणी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कल्याणी के मुरातीपुर इलाके में एक मकान में किराए पर रह रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद सोहाग मीर और प्रणय जॉयधर के रूप में हुई है।
West Bengal: पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल्याणी पुलिस शनिवार रात मुरातीपुर के अनुकूल मोड़ इलाके में सुधीर शील के घर पहुंची। उस मकान में दो लोग किराए पर रहते थे। उनसे उनके भारतीय पहचान पत्र मांगे गए। लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि 18 वर्षीय प्रणय जॉयधर बांग्लादेश के बारीसाल का रहने वाला है। जबकि 23 वर्षीय मोहम्मद सोहाग मीर का घर मदारीपुर में है।
West Bengal: शेख हसीना सरकार गिरने के बाद बढ़ी गतिविधियां
रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सोहाग मीर को चार महीने पहले भी इसी तरह बशीरहाट थाने में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे छोड़ दिया गया था। इसके बाद वह कश्मीर चला गया। कश्मीर से लौटने के बाद वह कल्याणी में रहने लगा। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सोहाग मीर कश्मीर क्यों गया था? घुसपैठिया इतने महीनों तक बिना दस्तावेजों के भारत में कैसे रहा? सोहाग और प्रणय की मुलाकात कब और कैसे हुई? वे एक-दूसरे को कब से जानते हैं?
यह भी पढ़ेंः-रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर किया चादर पेश
गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ गई हैं। बांग्लादेश से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। इस बीच पुलिस ने असम, बंगाल और केरल से कई लोगों को आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)