Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपम्प पर तोड़फोड़ व नगदी लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

पम्प पर तोड़फोड़ व नगदी लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

फतेहाबाद: भूना में पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ कर नगदी लूटने और गाड़ी में तेल डलवाकर फरार होने के मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए की टीम ने दो युवकों को मंगलवार को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान विजय उर्फ बंटी व अंग्रेज निवासी भूना के रूप में हुई है।

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को आज माननीय अदालत में पेश कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयुक्त कार, हथियार व अन्य सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे पुलिस ने 2 अक्टूबर को भूना निवासी सुधीर कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ेंः-SIRB जवान ने महिला सिपाही से किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिकायत में कहा गया था कि फतेहाबाद रोड स्थित उसके पेट्रोल पम्प पर देर रात को एक कार में चार युवक सवार होकर आए। इन युवकों ने जहां पेट्रोल पम्प पर जमकर तोड़ फोड़ की और दराज से 2200 रुपये की नगदी निकाल ली। इसके बाद युवकों ने गाड़ी में 3400 रुपये का तेल डलवाया और मशीनों को तोड़ते हुए गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए सीआईए पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें