सऊदी अरब से पेट में सोना छिपाकर तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 25 लाख का सोना बरामद

7

Smuggling old: गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वे सऊदी अरब से 400 ग्राम सोना पेट में गोलियों में डालकर लाए थे और रामपुर जिले में ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके पेट से सोना निकालने की प्रक्रिया जारी है। सोने की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

इन दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी करीब छह बार इसी तरह से खाड़ी देशों से सोना ला चुका है। सोना निकालने के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामपुर के टांडा इलाके के नदीम और फुजैल हैं। नदीम पिछले कई सालों से सोने की तस्करी में लगा हुआ है, जबकि फुजैल रामपुर में ही बिरयानी का ठेला लगाता है।

दोनों आरोपी सऊदी अरब से फ्लाइट के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से ट्रेन से दिल्ली आये। दिल्ली से फिर बस से गाजियाबाद पहुंचे और यहां से रामपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। उसी समय क्राइम ब्रांच की टीम ने एक इनपुट के आधार पर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब दोनों के पेट का एक्स-रे कराया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनके पेट में कोई वस्तु है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने-अपने पेट में 200-200 ग्राम सोना होने की बात कबूल की।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- नये कालचक्र का उद्गम है कैलेंडर में लिखी 22 जनवरी

आरोपियों ने बताया कि वे टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब गए थे। वहां उन्होंने छोटी-छोटी गोलियों के रूप में 400 ग्राम सोना खरीदा। इसके बाद उन गोलियों को पतले टेप से लपेटा गया और पानी के साथ निगल लिया गया। आरोपियों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने उन्हें संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। शातिर नदीम ने मिलीभगत कर किसी तरह वहां से भाग निकला।

पुलिस पूछताछ में नदीम ने बताया कि वह पहले भी छह बार खाड़ी देशों से सोने की तस्करी कर चुका है। वह खाड़ी देशों से सोना यहां तक लाने के तरीके जानता है। यहां आने के बाद वह इस सोने को अपने पेट से मल के जरिए निकालता था और बेच देता था। आरोपी ने बताया कि उसे प्रति ग्राम 20 हजार रुपये का मुनाफा होता है।

आरोपी ने पुलिस को रामपुर के एक सराफा कारोबारी का नाम भी बताया है, जो तस्करी का सोना खरीदता था। इस मामले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के संबंध में सीमा शुल्क विभाग को भी सूचित कर दिया है। कस्टम विभाग भी आगे की कार्रवाई करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)