Home उत्तर प्रदेश सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने पर दो गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मी...

सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने पर दो गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को आशीष यादव उर्फ़ मुलायम यादव पुत्र स्व0 राम अकबाल यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर द्वारा काला झण्डा दिखाया गया। आशीष यादव को तत्काल पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आशीष यादव, सर्वेश यादव उर्फ लल्ला पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम शेरवां थाना सिकरारा के साथ आया था।

ये भी पढ़ें..ऊर्जा मंत्री बोले- हाथ ठेला व्यवसायी सम्मान के साथ कर सकेंगे…

दोनों व्यक्ति मीडिया कवरेज के बहाने मेडिकल कालेज को कवर करने हेतु सड़क के दूसरे तरफ खड़े थे। आशीष अपने जेब में काली पन्नी रखा था, काफिला निकलने के दौरान आशीष द्वारा उसी पन्नी को दिखाया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मय बाइक और मोबाइल गिरफ़्तार कर लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौक़े पर डयूटी में तैनात 2 उपनिरीक्षक और पांच आरक्षी को लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित कर दिया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव, मनोज पांडेय, राजू चैहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चैहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव और जयराम हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version