200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी

0
104

 

मध्य प्रदेश: घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी जिला मुख्यालय प्रशासन को दी। वहीं, जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो गया है, साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।

मामला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बड़ी मुंगवाली गांव का है। जहां रानी खेलते-खेलते गहरे बोरवेल में गिर गई। उधर, मामले की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जिला मुख्यालय प्रशासन को दी। बता दें कि बच्ची की उम्र ढाई साल है।

यह  भी पढ़ें-सुल्तानपुर में बनेगा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, डीएम ने किया भूमि पूजन, 40 करोड़ की…

घटनास्थल के लिए रवाना हुई रेस्क्यू टीम

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, बच्ची का नाम रानी है। वह खेत में बने अपने घर के पास खेल रही थी, तभी गहरे बोरवेल में गिर गई। बता दें कि पड़ोसी ने घर के पास तीन महीने पहले बोरवेल खुदवाया था। जानकारी के मुताबिक रानी करीब 25 मीटर नीचे फंसी हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बेटी को बोरवेल से निकालने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने लिखा, “मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के साथ भी लगातार संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्ची को सकुशल बचाने की कोशिश कर रही है। बच्ची की सलामती के लिए दुआ कर रहा हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)