Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi News : भरभराकर गिरें 70 साल पुराने दो मकान, 9 लोग...

Varanasi News : भरभराकर गिरें 70 साल पुराने दो मकान, 9 लोग गंभीर रुप से घायल

Varanasi News :  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास येलो जोन में सोमवार देर रात दो पुराने मकान धराशायी हो गए। मकान गिरने से 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास खोवा गली में मणिकर्णिका द्वार के पास लगभग 70 साल पुराने मकान हैं। सोमवार देररात लगभग तीन बजे दोनों मकान की जर्जर दीवारें गिर गईं। मकानों के मलबे में तीन महिला और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी समेत 9 लोग दब गए थे।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी जानकारी  

जानकारी देते हुए कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि, जानकारी मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज के लिए मंडलीय कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि, राहत बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है हमारी प्राथमिकता मलबा साफ करना और इलाके के अन्य घरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करना है।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बाद बॉर्डर पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर BSF के जवान तैनात 

पीएम मोदी ने जताया शोक  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही पीएम मोदी ने दोनों मकान में रह रहे सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए दुर्घटना में मृत महिला के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। और सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें