शिवराज और कमलनाथ में ट्विटर वॉर जारी, फिर लगाए एक-दूसरे पर गम्भीर आरोप

39

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जारी ट्विटर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश के दोनों दिग्गज नेताओं ने एक-दूसरे को पिछले चुनावी वादों की याद दिलाई और जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को कमलनाथ से सवाल पूछे और कहा कि ‘कांग्रेस ने 17 से 45 वर्ष की महिलाओं की सुरक्षा के लिए एप इंस्टॉल वाले स्मार्ट फोन मुफ्त देने का वादा किया था। कमलनाथ जी जवाब दीजिए कि आपने यह वादा भी पूरा क्यों नहीं किया?’ इस बार फिर वे एक बड़ा झूठ बोलकर जनता को ठगने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है और उसने पिछली बार झूठे वादों के आधार पर वोट मांगे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया था।

यह भी पढ़ें-कंकाल मामले पर बोली विहिप, गहलोत सरकार बजरंग दल पर लगा रही झूठे आरोप

मुख्यमंत्री चौहान ने चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह के मप्र में सक्रिय रहने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह वोट काट लें या वोट बांट दें, यह बात कांग्रेस के साथ-साथ जनता भी समझती है. वे जिस तरह के बयान देते हैं, उससे देश भी शर्मसार होता है और जनता को भी उन्हें सुनने में शर्म आती है। कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उनका क्या प्रभाव पड़ेगा।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को उनका वादा भी याद दिलाया

उधर, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराने के उनके वादे की याद दिलाई. उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी सरकार के काले कारनामों को छिपाने में लगे हैं. कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि मलमूत्र को मलमूत्र से धो लें. घृत की पाव कोई बारी बिलोये। शिवराज जी, आप पानी में मथनी चलाकर घी निकालना चाहते हैं।

यह उनका और पूरी जनता का समय बर्बाद करने की साजिश के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। आपके इस झूठ के कारण आपकी निकास यात्रा में जनता आपको रोज परेशान कर रही है। आपने अपने “झूठ पत्र” में वादा किया था कि उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को जरूरी उपकरणों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)