Home टॉप न्यूज़ Twitter ने हटाने शुरू क‍िए फ्री ब्लू टिक, सीएम योगी, कोहली-सलमान सहित...

Twitter ने हटाने शुरू क‍िए फ्री ब्लू टिक, सीएम योगी, कोहली-सलमान सहित तमाम हस्तियों के Blue Tick गायब

twitter-blue-tick

नई दिल्लीः माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक (Blue Tick) को हटाना शुरू कर दिया है। ट्विटर ने 20 अप्रैल रात 12 बजे के बाद अपने प्लेटफॉर्म से उन अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं, जिन्होंने इसके लिए मंथली चार्ज का भुगतान नहीं किया। ट्विटर ने अनपेड अकाउंट से भारी संख्या में भारत के प्रभावशाली लोगों के ब्लू टिक को हटा दिया है।

इन हस्तियों का ब्लू टिक हुआ गायब

ट्विटर ने भारत में जिन लोगों के ब्लू टिक (Blue Tick) स्टेटस को हटा दिया है। इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड के शांहशाह अमिताभ बच्चन, अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..MCD स्कूलों के सुधरेंगे हालात, केजरीवाल सरकार ने जारी किए 400 करोड़ रुपये

बता दें कि ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद से इसमें कई बड़े बदलाव किए है। जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल था। एलन मस्क हाल ही बड़ा ऐलान करते हुए था कि 20 अप्रैल के बाद जिन ट्विटर अकाउंट्स ने अभी तक ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उनसे ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो यूजर्स को हर महीने एक तय रकम चुकानी होगी।

Blue Tick के लिए हर माह चुकाने होंगे 900 रुपये

ट्विटर के मुताबिक भारत में एंड्रॉयड और iOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 900 रुपये प्रति महीना सब्सक्रिप्शन शुल्क चुकाना होगा। वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपये प्रति माह देना होगा। वहीं वेब यूजर को सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंट के साथ 7,800 रुपये की जगह 6,800 रुपये देने होंगे। हालांकि मोबाइल यूजर्स के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version