TV Celebs: नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी दुनिया उत्साहित है, हर किसी ने अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी अपनी अपनी तैयारियां कर ली है। कई लोग अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने वाले हैं तो कई सेलेब्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी और वेकेशन के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस लिस्ट में सायली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, रोहित चंदेल, शक्ति अरोड़ा और समृद्धि शुक्ला का नाम शामिल हैं इन सेलेब्स ने अपनी योजनाओं के बारे में खुलासा किया है।
बातें कुछ अनकही सी में नजर आने वाली अभिनेत्री सायली ने अपने न्यू ईयर प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि, मैं अपने नए साल की शूटिंग और इसे अपनी ‘बातें कुछ अनकही सी’ के परिवार के साथ मनाऊंगी। मेरा नए साल का रेजोल्यूशन होगा कि, मैं अपनी खामियों को जानूं और उन पर काम कंरु।
परिवार के साथ मनाएंगे न्यू ईयर
टीवी शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ में अंगद का किरदार निभाने वाले विजयेंद्र ने कहा कि, नया साल घर पर परिवार के साथ बीतेगा, मैं घर पर परिवार के साथ जश्न मनाऊंगा। उन्होंने बताया कि वो अपने शरीर को आराम देंगे। उन्होंने बताया कि वो इस बार एक रेजोल्यूशन लेना चाहते हैं। बिजी शूटिंग शेड्यूल के कारण मैं लंबे समय से अपने हेल्थ और फिटनेस को नजरअंदाज कर रहा हूं। अब मैं काम के दबाव के बावजूद खुद को फिट और स्वस्थ रखूंगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नेशनल TV पर विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ, घरवाले हुए हैरान!
पांड्या स्टोर में नजर आने वाले अभिनेता रोहित ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ नया साल मनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने गृहनगर जाएंगे, या अपने पंड्या स्टोर परिवार के साथ इसे मना सकता हूं। उन्होंने बताया कि नए साल के दौरान शूटिंग करना मजेदार होता है।
नए साल का रेजोल्यूशन
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में नजर आने वाले शक्ति ने बताया कि, वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ नया साल मनाएंगी। उन्होंने बताया कि, नए साल का रेजोल्यूशन हेल्दी रहना और वर्कआउट बनाने का लक्ष्य होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)