Rupali Ganguly: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में नजर आने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस शो में नजर आने के बाद उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है, उनकी हर एक पोस्ट पर फैंस की नजर रहती हैं। अब इसी बीच रूपाली गांगुली एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची Rupali Ganguly
बता दें कि अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने रविवार को तड़के उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है। महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद रुपाली गांगुली ने नंदी हॉल में बाबा का ध्यान भी लगाया। अभिनेत्री रविवार की सुबह भस्म आती में शामिल हुई हैं।
भस्म आरती में हुईं शामिल
अभिनेत्री ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल के सामने चांदी द्वार से देहरी पर शीश नवाया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा है कि, सुबह होने वाली भस्म आरती बहुत ही भव्य होती है। वो देखने लायक होती हैं। इस भस्म आरती में सभी सनातन धर्म को मानने वालो को आना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly: नए साल पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचीं अनुपमा फेम रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘भगवान महाकाल का दरबार एक सिद्ध स्थान है, जहां पर बाबा महाकाल से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है। वो सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। आज मैं जो भी हूं वो बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद है। साल 2020 में मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी और इसी मंदिर में मुझे अनुपमा सीरियल करने का ऑफर मिला था। बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आई हूं बल्कि उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर और पूरे परिवार पर बना रहे, ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)