रामगढ़ : टूटी झरना मंदिर (Tuti Jharna Mandir) अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार यहां पहुंचे और प्रकृति की वादियों में बसे इस स्थल के बारे में देश-दुनिया के लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र का शीघ्र विकास किया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने मंदिर परिसर (Tuti Jharna Mandir) को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से चहारदीवारी का कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मंदिर परिसर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से कार्यपालक दंडाधिकारी सह गोपनीय शाखा के प्रभारी विशाल कुमार को मंदिर परिसर के आसपास विभिन्न प्रकार के मेले के आयोजन एवं अन्य संभावित पर्यटन कार्यों की योजना बनाने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें..श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रहेगी कड़ी सुरक्षा, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
मंदिर परिसर में लगवाएं अस्थाई दुकानें
उपायुक्त ने विवाह सीजन एवं विशेष अवसरों पर मंदिर परिसर (Tuti Jharna Mandir) में अस्थायी रूप से दुकानें लगाकर स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर एसडीएम जावेद हुसैन को आवश्यक निर्देश दिये। विवाह भवन, प्रशासनिक भवन आदि का भी निरीक्षण किया। मंदिर में साफ-सफाई बनाए रखने, बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और मंदिर में आने वाले भक्तों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
अद्भुत है शिव मंदिर, मां गंगा करती हैं जलाभिषेक
रामगढ़ की टूटी झरना (Tuti Jharna Mandir) में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की महिमा अपार है। मान्यता है कि यहां मां गंगा स्वयं शिवजी का जलाभिषेक करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां स्थिति एक हैंडपंप से सालभर स्वतः ही पानी निकलता है। यहां दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)