Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व ओलंपियन तुषार खंडकर बोले-युवा खिलाड़ी भारतीय हॉकी के भविष्य

पूर्व ओलंपियन तुषार खंडकर बोले-युवा खिलाड़ी भारतीय हॉकी के भविष्य

Tushar-Khandkar

झांसीः जूनियर एशिया कप 2004 के फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे पूर्व ओलंपियन तुषार खंडकर ने भारत के एशिया कप में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त देकर जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप खिताब तालिका में पहली पायदान पर खड़ा होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पूरी जूनियर भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को जाता है। तुषार खंडकर ने कहा कि रिकॉर्ड चौथी बार जूनियर एशिया हॉकी का खिताब जीत कर इस टीम ने भारतवासियों को फिर से गर्व की अनुभूति कराई है।

उन्होंने कहा कि मैंने भी अंडर-16, अंडर 18 व अंडर 21 एशिया कप की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम से निकल कर ही सीनियर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। मेरा मानना है कि यही वो सीढ़ी है जो इन युवाओं को भारतीय सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने का अवसर प्रदान करेगी। तुषार ने सहजता से कहा कि एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का विजेता बनने पर देश के हॉकी प्रेमी गर्व की अनुभूति कर रहे होंगे। जापान, कोरिया और प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर हमने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें..WTC Final 2023: मुंबई इंडिया का ये खिलाड़ी, फाइनल में टीम…

एक सबाल के जवाव में उन्होंने कहा कि किसी भी एक या दो खिलाड़ी के बेहतर होने की बात में नही कहूंगा। ये समूची टीम का बेहतर प्रदर्शन था जो हम चैम्पियन बने है,हा हमारी रक्षा पंक्ति ने इस खिताबी मुकाबले में शानदार बचाव किये वही फोरवर्ड लाइन के लड़कों ने भी कमाल का की हॉकी खेली। उन्होंने टीम के कोच सीआर कुमार के बारे में कहा कि वे काफी अनुभवी है उनकी भी इस जीत में अहम रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें