पंजाब: पंजाब में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने भगवंत मान सरकार से राज्य में नशे की समस्या को लेकर व्हाइट पेपर जारी करने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी पंजाब में नशा खत्म करने का वायदा कर सत्ता में आई थी, जिसने नशा माफिया को खत्म करने की बात कही थी। उसी के राज में नशे की वजह से रोजाना मौतें हो रही हैं। चुग ने कहा कि राज्य में सिर्फ नशे की वजह से पिछले 6-7 महीनों के दौरान 150 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पंजाब आज नशे के बारूद के ढ़ेर पर बैठा है, हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, हर घर को नशा खा रहा है और परिवार तबाह हो रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा निशाना साधते हुए चुग ने कहा कि पहले मान कहते थे कि राजनीतिक दल नशा बेच रहे हैं और पुलिस बिकवा रही है लेकिन अब तो वो खुद सत्ता में है। उन्हें यह बताना चाहिए कि अब राज्य में नशा कौन बेच रहा है और कौन बिकवा रहा है ?
ये भी पढ़ें-दिल्ली में लोधी रोड सहित इन जगहों पर सौन्दर्यीकरण का काम…
तरुण चुग ने पंजाब सरकार से नशे के हालात पर व्हाइट पेपर ( श्वेत पत्र )जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सीमा पर बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से नशे की कई खेप पकड़ी गई है लेकिन हैंडलर, कोरियर और पंजाब के गली-मोहल्ले तक इस नशे को पहुंचाने वाले पूरे चेन को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियो को मिल कर काम करना होगा। चुग ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। पंजाब में रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं और इन्हें राजनीतिक सरंक्षण भी मिला हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…