नई दिल्लीः तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (turkiye- earthquake) में अब तक 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अभी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा इजाफा हो सकती है। इस विनाशकारी भूकंप से हजारों इमारतों के ध्वस्त होने से कई प्रांतों में हालात बद से बदतर हो गई है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और राहत बचाव टीम के दल को भेजा है। भारत से राहत एवं बचाव दल और मेडिकल टीम भी तुर्किये पहुंच चुकी है।
भूकंप प्रभावित तुर्किये (turkiye- earthquake) की मदद के लिए भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई मुहिम `ऑपरेशन दोस्त’ के तहत बचाव दल एवं राहत सामग्री के साथ भेजा गया छठा विमान गुरुवार को तुर्किये पहुंच गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में ट्वीट किया है- राहत और बचाव कार्यों के लिए बचाव दल, बचाव उपकरण, दवा व चिकित्सा उपकरण तैयार हैं।
ये भी पढ़ें..तुर्किये में फंसे 10 भारतीय, एक लापता, संपर्क में जुटी सरकार
इससे पहले बुधवार देर रात भारतीय वायुसेना के सी17 ग्लोबमास्टर विमान को बचाव दल व राहत सामग्री के साथ केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने हिंडन एयरबेस से रवाना किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबंधित अधिकारियों को तुर्किये में भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने वहां एक अस्पताल भी खोला है। NDRF की टीम और आवश्यक उपकरण भी भेजे जा रहे हैं।
तुर्किये सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां 12 हजार 391 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62 हजार 914 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे भी हैं, जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं सीरियाई सरकार ने भी मौते क आकंड़े जारी किए है। उनके अनुसार सीरिया में अब तक 2,992 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1730 लोगों की मौत नॉर्थ वेस्ट के अलागवादी क्षेत्रों में हुई है, जबकि 1262 मौतें सरकार के कब्जे वाले इलाके में। इसके अलावा यहां 10 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप पाया था। कई भूकंप झटकों से तुर्किए और सीरिया में भारी तबाही हुई है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 15000 हजार के पार हो गया है। जबकि 80 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। ये आंकड़ा अभी कई गुना बढ़ सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)