spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाTurkey-Syria Earthquake: तुर्किये में फिर भूकंप के झटके, मरने वालों का आंकड़ा...

Turkey-Syria Earthquake: तुर्किये में फिर भूकंप के झटके, मरने वालों का आंकड़ा 34,000 के पार

turkey-earthquake

अंकाराः तुर्किये और सीरिया में आठ दिन पहले सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये और सीरिया में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। भीषण तबाही के बीच तुर्किये में एक बार फिर भूकंप आया है। रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.7 मापी गई।

इस बीच अब तक मलबे से 34,000 शव निकाले जा चुके हैं। तुर्किये के 10 प्रांतों में 25 हजार से ज्यादा इमरते जमीदोज हो चुकी हैं। भूकंप विशेषज्ञों के मुताबिक मलबे में अभी भी 10 हजार से ज्यादा शव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई विशेषज्ञों ने भी मृतकों की संख्या 50 हजार से ज्यादा होने का अनुमान लगाया। पहले ही दिन से मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें..IND W vs PAK W: महिला टी20 विश्व में लड़कियों का कमाल,महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

वहीं भीषण तबाही झेल रहे तुर्किये में एक बार फिर भूकंप आया है। मिली जानकारी मुताबिक तुर्किये के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 4.7 ही रही। इसका केंद्र कहरामनमरास शहर से 24 किलोमीटर दक्षिण था। भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हाटाये प्रांत में हवाई अड्डे का संचालन फिर से शुरू हो गया है। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी।

turkiye-syria-earthquake

तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, रविवार को विनाशकारी भूकंप के 108 घंटे बाद बचावकर्मियों ने हाटाये प्रांत में चमत्कारिक रूप से दो महीने के बच्चे को इमरात के मलबे से जिंदा निकाला। संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिणी तुर्किये और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप को एक सदी में होने वाली सबसे खराब घटना करार दिया है। तुर्किये और सीरिया की मदद के लिए भारत समेत दुनिया के कई राष्ट्रों ने हाथ बढ़ाए हैं। भारत ने दोनों देशों को आपरेशन दोस्त के तहत राहत और बचाव टीमों के साथ दवाएं और उपकरण भेजे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें