Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

Earthquake: तुर्किये-सीरिया में मौत का आंकड़ा 41,000 के पार, हर दिन बढ़ रही लाशों की तादाद

turkey-earthquake अंकाराः तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (turkey-earthquake) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 41,000 के पार पहुंच गया है। प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे दोनों देशों में मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों और चिकित्सकों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप से तुर्किये में 38,044 लोग और सीरिया में 3,688 लोग मारे गए हैं। दोनों देशों में मृतकों की संख्या कुल मिलाकर 41,732 हो गई है। मलबे के नीचे जिंदगी की तलाशी जारी है। अभी मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। ये भी पढ़ें..Asia Cup: एशिया कप में BCCI के रुख पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये बात बता दें कि 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (turkey-earthquake) के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मियों ने इस दौरान 17 साल की एक लड़की और 20 साल की युवती को मलबे से बाहर निकाला है। वैश्विक मदद के बावजूद कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को गंभीर आपात स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लोग भोजन, पानी और बाकी प्राथमिक सुविधाओं के बिना भारी ठंड के बीच खुले आसमान में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। तुर्किये और सीरिया में मचा तबाही (turkey-earthquake) के बीच कई देश मदद को आगे आ रहे है। भारत ने भी ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स उपकरण भेजे हैं। इसके अलावा गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी भेजे गए हैं। इसके अलावा भारत से भेजी गई आपदा प्रबंधन (NDRAF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। भारत के साथ कई देशों ने भी मदद भेजी है। जबकि वर्ल्ड बैंक ने तुर्कीये को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है। वहीं, अमेरिका ने तुर्की और सीरिया की मदद के लिए 85 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)